Ind vs Eng 2021: Sanjay Manjrekar picks his Playing 11 for Loards test match | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-09 70



The first Test between India vs England has been drawn due to rain. On the fifth day of the match, India needed 157 runs to win but due to rain, not a single ball was bowled and the match was declared a draw. Now the second Test match is to be played at Lord's for which former Indian cricketer Sanjay Manjrekar has picked India's probable XI for the upcoming Test against England.He did not include Ravindra Jadeja and Shardul Thakur in his team but both did well against England.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुआ पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रा हो गया है। मैच के पांचवे दिन भारत को जीत के लिए 157 रन्स चाहिए थे लेकिन बारिश होने की वजह से एक भी गेंद फेकि नहीं गई और मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया। अब दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है जिसके लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट के लिए भारत की संभावित एकादश को चुना है। उन्होंने अपनी टीम में रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी लेकिन दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।

#IndvsEng #SanjayManjrekar #IndiaPlaying11